टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
वीआईपी के आवागमन के लिए ऐंबुलेंस नहीं रोकें:सीएम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस से कहा कि वह सड़कों से वीआईपी गाड़ियों के गुजरने के वक्त किसी ऐंबुलेंस को नहीं रोकें। पटनायक ने वीआईपी काफिले के गुजरने के दौरान ऐंबुलेंस रोकने के रिवाज पर एतराज जताते हुए कहा कि मरीजों की जिंदगी वीआईपी लोगों के आवागमन से ज्यादा कीमती है और किसी भी हालत में सड़कों पर ऐंबुलेंस रोके नहीं जाएं। ऐंबुलेंस के बेरोक-टोक आवागमन के लिए मुख्यमंत्री ने मरीजों को लाने और ले जाने वाली गाड़ियों के लिए विशेष कारिडोर बनाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण में, राज्य में प्रमुख दोराहों और चौराहों पर विशेष ऐंबुलेंस कोरिडोर निर्मित किए जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार पटनायक एक माह के बाद पूरे मामले की समीक्षा करेंगे।