ज्ञान भंडार

वीरभद्र मामले में आज होगी हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई

virbhadra-singh_1482243303मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह द्वारा उनकी आयकर असेसमेंट को दोबारा जांचने के आयकर विभाग के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर प्रदेश हाईकोर्ट में बुधवार को पूरा दिन सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी न हो पाने के चलते वीरवार को भी इन मामलों पर सुनवाई जारी रहेगी। 
न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर की खंडपीठ के समक्ष इन मामलों पर सुनवाई की जा रही है। मामले के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-2013 में इन्होंने अपनी कुल आय का ब्योरा आयकर विभाग को देते हुए रिटर्न जमा करवाई थी। आयकर विभाग ने रिटर्न में खामियां पाते हुए प्रार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 
24 नवंबर 2016 को विभाग ने दोबारा आंकलन को खोलने के आदेशों के खिलाफ दायर की गई आपत्तियों को खारिज कर दिया। इन्हीं आदेशों को प्रार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी है।
 
 

Related Articles

Back to top button