वेंकैया नायडू ने जीत के बाद कहा, किसान का बेटा आज सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा
नई दिल्ली: आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू ने भारी जीत दर्ज की है. अपनी जीत के बाद पहली बार वेंकैया नायडू ने सम्बोधित करते हुए सभी देश वासियों के साथ सभी सांसदों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियो और सांसदों का दिल से आभार. आज किसान का बेटा एक महत्वपूर्ण पद पर पहुँच गया है. मैं सबको साथ लेकर बढूंगा. और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
यदि प्रकृति प्रेमी हैं तो इन 10 खूबसूरत जगहों को जरूर देखें…
वेंकैया नायडू ने कहा कि वे राजयसभा की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. देशवासियो और सांसदों के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी इस पद के लिए चुने जाने पर आभार जताया. उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंकैया नायडू को बधाई देने का तांता लग गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने वेंकैया नायडू को मिठाई खिलाई और पुष्प देकर उनका स्वागत किया. वही अमित शाह ने भी नायडू को वस्त्र भेंट कर उपराष्ट्रपति चुनाव जितने पर बधाई दी है.
हरियाणा की मुस्लिम महिलाओं ने ट्रंप को भेजी राखी,कहा- आप हमारे बड़े भाई हो,रक्षा करना
वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद की शपथ के लिए 11 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमे देश के तमाम बड़े राजनेता शामिल हो सकते है. पीएम मोदी ने जहा वेंकैया को बधाई दी है. वही विपक्ष के नेताओ व सोनिया गांधी, ममता बनर्जी ने भी नायडू को बधाई दी है. पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के साथ काम करने को एक अच्छा अनुभव बताया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वेंकैया नायडू राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे. उनके साथ काम करने की यादे अब भी ताजा है.