फीचर्डस्पोर्ट्स

वेनेजुएला ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के मुकाबले में जमैका को 1-0 से हराया

football_5756652cb706bएजेंसी/ शिकागो(इलिनॉयस) : वेनेजुएला ने रविवार को कोपा अमेरिका फुटबॉल के ग्रुप-सी के मुकाबले में जमैका को 1-0 से हराया. टकरा कर बाहर निकल गई. मैच के फस्ट हाफ में ही वेनेजुएला ने मैच का एकमात्र गोल कर लीड ले ली. जोसेफ मार्टिनेज ने एलेजान्द्रो गेुएरा के पास पर क्रॉस शॉट खेलते हुए गेंद को गोल में बदला.

जमैका को 23वें मिनट में एक और बड़ा झटका लगा. जब टीम के खिलाड़ी रोडोल्फ आस्टीन को फाउल पर रैफरी विक्टर काररिलो ने रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया. जमैका की टीम 11 से 10 खिलाड़ियों की रह गई.जमैका ने बराबरी करने के लिए अंतिम समय में टीम में कुछ बदलाव भी किए, लेकिन बदलाव भी उसे सफलता नहीं दिला सके.

वेनेजुएला को गुरुवार को उरुग्वे के साथ अपना अगला मुकाबला खेलना है और उसकी कोशिश अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल करने की होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला फिलाडेल्फिया में खेला जाएगा. वहीं जमैका की टीम गुरुवार को मेक्सिको के खिलाफ अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेगी.

Related Articles

Back to top button