स्पोर्ट्स

मार्च में भारत का दौरा करेगी अफगानिस्तान टीम, खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अपने आगामी शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। यह सीरीज अगले साल मार्च महीने में भारत में खेली जाएगी। दोनों देशों का वनडे फॉर्मेट में अब तक वर्ल्ड कप या एशिया कप में ही आमना-सामना हुआ है, लेकिन पहली बार दोनों के बीच बाइलेटरल सीरीज का आयोजन होगा।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है। इसमें वह भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों से भिड़ती नजर आएगी। इस दौरान कुल तीन टेस्ट, 37 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के मैच भी शामिल हैं। अगर अफगान टीम किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो उसके मैचों की संख्या बढ़ जाएगी।

चार साल बाद भारत का दौरा करेगी अफगान टीम
अफगान टीम 2018 के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आएगी। टीम ने अपना पिछला भारत दौरा 2018 में किया था, जब वह एक टेस्ट मैच के लिए भारत आई थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने जोरदार शतक लगाया था और भारत ने आसानी से यह मैच पारी और 262 रनों से जीत लिया था। यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने का मिला था, जहां ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पूरे मैच में पांच जबकि रविंद्र जडेजा ने छह विकेट झटके थे।

Related Articles

Back to top button