राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा

BCCIबेंगलूरु। युवा गेंदबाज कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए शनिवार को घोषित 14 सदस्यीय भारतीय टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं जबकि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्राम दिया गया है और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम इंडिया में वापसी हुई है। कुलदीप ने भारत में चाइनामैन गेंदबाजी को फिर से जिंदा किया है और उनका चैंपियंस लीग वटी 20 टूर्नामेंट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। मिश्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को भारत ए की जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे।  नियमित ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है जबकि मुरली विजय ने भी चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस घोषित टीम में वापसी की है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में सीनियर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को कोई स्थान नहीं मिला है जो पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे आठ अक्तूबर को कोच्चि में आयोजित किया जायेगा, जिसके बाद नई दिल्ली में 11 अक्तूबर और 14 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में मैच आयोजित होंगे।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्र, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय और कुलदीप यादव। एजेंसी

Related Articles

Back to top button