टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी संग डिनर के बाद जो बाइडेन का ‘दिलखुश’ ट्वीट, लिखा- आपको देखकर बहुत अच्छा लगा मिस्टर प्रधानमंत्री

नई दिल्ली. आखिरकार G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की सबसे बड़ी मुलाकात बीते शुक्रवार शाम को बड़े ही शानदार तरीके से हुई हुई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में लैंड होने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। अमेरिका से आए इस ख़ास दोस्त बाइडेन की PM मोदी ने अगवानी की और गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं भारत-अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे संबंधों की ये गर्माहट का मुजायरा पूरे विश्व ने किया।

जानकारी दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते शुक्रवार शाम एयरफोर्स-1 से भारत पहुंचे, यहां केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें बड़े ही नफासत के साथ रिसीव किया। यहां से बाइडेन सीधे अपनी ख़ास कार ‘द बीस्ट’ में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। वहीं इन दो दोस्तों की ये जोशीली मुलाकात बेहद खास रही। इन दोनों देशेां के नेताओं क बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों ने साथ डिनर और द्विपक्षीय वार्ता भी की। दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

वहीं PM मोदी से मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि, “आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, श्रीमान प्रधानमंत्री। आज और जी-20 के दौरान, हम पुष्टि करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है।”

Related Articles

Back to top button