दस्तक टाइम्स एजेन्सी/दिल्ली मेट्रो के यात्री जब सोमवार को मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो उनका स्वागत किया एक अनोखे विज्ञापन ने जो एक धार्मिक कैंपेन था। इस विज्ञापन में वैलेंटाइन डे को ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ के रूप में मनाने के लिए कहा गया था।
यही नहीं इस विज्ञापन में वो तस्वीरें भी लगी थीं जिसमें पुलिस को लव कपल्स के विरोध में वैलेंटाइन डे के दिन एक्शन लेते हुए दिखा रही थी। ऐसे विज्ञापन से दिल्ली मेट्रो का व्यस्ततम रहने वाले ब्लू और येलो लाइन पटा पड़ा था। कहीं बिलबोर्ड के रूप में कहीं पोस्टरों की शक्ल में।
जिस तरह से पिछले कई वर्षों से वैलेंटाइन डे को अनेक संगठनों द्वारा कभी हनुमान जयंती के रूप में कभी किसी रूप में मनाने पर जोर दिया जाता है उससे कई युवाओं में डर पैदा हो जाता है। बता दें कि ये विज्ञापन आसाराम से प्रभावित लोगों द्वारा लगवाए गए हैं।