ज्ञान भंडार
वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं को सौगात, जल्द शुरू हो जाएगी ये बड़ी सेवा


मौजूदा समय के दौरान रोजाना पांच से सात हजार यात्री भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवखोड़ी पहुंच रहे हैं। यहां पर यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जा सके, इसके लिए बोर्ड द्वारा हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं। कुछ दिनों पहले बालीवुड की जानी-मानी हस्तियों द्वारा भी यहां का दौरा किया गया था।
जिला विकास आयुक्त तथा बोर्ड के वाइस चेयरमैन रविंदर कुमार के अनुसार संगड़ की पहाड़ियों पर हेलीपैड को बनाने का काम पूरा हो चुका है।