ज्ञान भंडार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर मुंगेली में तनाव

tension_in_mungeli_news_cg_2016105_125525_05_10_2016बिलासपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर मुंगेली में तनाव की स्थिति बन गई। सर्व दलीय मंच के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और जमकर विरोध किया। भारी विरोध के बाद आरोपी विकास खांडेकर के खिलाफ पुलिस ने धारा 295 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद मुंगेली में धारा 144 लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सके।

सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर करीब दस हजार लोगों की भीड़ हिंसक हो गई। कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस भीड़ को काबू करने में लगी रही। हजारों की संख्या में रैली की शक्ल में लोग थाने पर पहुंचे थे। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मंगलवार रात से ही मुंगेली में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। घटना की जानकारी लगने के बाद भी प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button