ज्ञान भंडार

वॉट्सएप लाया जबर्दस्त फीचर, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

वॉट्सएप ‘वीडियो प्ले’ के नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. iPhone के लिए 2.17.40 वर्जन पर यह फीचर अवेलेबल होगा, जो यूट्यूब प्लेबैक सपोर्ट देगा. मतलब, यूजर्स जैसे ही चैट में मिले वीडियो लिंक को क्लिक करेंगे, एक छोटी विंडो में वीडियो प्ले हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले लिंक क्लिक करने पर यूजर्स डेडीकेटेड ऐप पर रीडायरेक्ट हो जाते थे.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज

वॉट्सएप लाया जबर्दस्त फीचर, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें: IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल

WABetaInfo ने यूट्यूब वीडियो प्लेबैक फीचर को खोजा है. हालांकि, अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है और यह सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है. WeBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके जरिए यूजर्स picture-in-picture मोड में वीडियो देख सकेंगे. पिंच करके वीडियो विंडो का साइज बदला जा सकेगा. इस दौरान वॉट्सऐप का सेम चैट बॉक्स स्क्रॉल करके बाकी मैसेज भी देखे जा सकेंगे. ध्यान रखें कि चैट बॉक्स बदलने पर वीडियो बंद हो जाएगा. मतलब, अगर आप किसी दूसरे यूजर की चैट खोलते हैं तो यह ओपन वीडियो बंद हो जाएगा. यह फीचर iPhone 6 और उसके बाद के मॉडल्स को ही सपोर्ट करेगा. 

Related Articles

Back to top button