वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करके ऐसे बचाएं अपने स्मार्टफोन की मेमोरी
स्मार्टफोन की मेमोरी कम पड़ गई? फोटोज और वीडियोज भी डिलीट नहीं करना चाहते? कोई बात नहीं. आपके पास अब भी बिना एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड लगाए मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन है. WhatsApp यूज करते हैं तो मुमकिन है आपने इससे पहले इसकी मेमोरी क्लियर नहीं की होगी.
वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करके आप अपने स्मार्टफोन का काफी स्पेस बचा सकते हैं. आप खुद ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन की कितनी मेमोरी की खपत करता है. हालांकि यह हर यूजर्स के लिए एक जैसा नहीं है. क्योंकि कुछ लोग वॉट्सऐप कम यूज करते हैं कुछ काफी ज्यादा यूज करते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करके अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको गैरजरूरी चैट्स क्लिक करने होंगे.
स्टोरेज यूसेज देखने के लिए ये स्टेप्स हैं
वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको डेटा एंड स्टोरेज यूसेज दिखेगा. इसे टैप करें. यहां लिस्ट में आपको स्टोरेज यूसेज ऑप्शन दिखेगा इसे टैप करें. अब आपके सामने एक लिस्ट दिखेगी. यहां सबसे ऊपर वो चैट होगा जिससे सबसे ज्यादा मेमोरी की खपत हो रही है. इसे क्लिक करके आप सारी जानकारी देख सकते हैं. कितने फोटोज हैं, कितने टेक्स्ट हैं, और सभी कैटिगरीज के स्पेस दिखेंगे. यहां सबसे नीचे आपको मैनेज का ऑप्शन दिखेगा. इसे टैप करते ही Clear का ऑप्शन मिलेगा. यहां सेलेक्ट करके आप पूरे चैट को हटा सकते हैं. या आप चाहें तो फोटोज, वीडियोज को हटा सकते हैं.
अगर आप चैट्स और फाइल्स डिलीट नहीं करना चाहते तो..
आप फाइल्स को कंप्यूटर में सेव भफी कर सकते हैं. इसक लिए मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा. अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स मे जा कर डेवेलेपर ऑप्शन एनेबल करें और यहां USB debugging पर टैप करें. अब अपने कंप्यूटर में मोबाइल फोन की स्टोरेज ओपन करें. यहां आपको WhatsApp नाम का फोल्डर दिखेगा. फोल्डर में मीडिया फाइल होगी. इसे कॉपी करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें. अब इसे ओपन करके आप वॉट्सऐप इमेज, वॉट्सऐप ऑडियो, वॉट्सऐप डॉक्यूमेंट्स और वॉट्सऐप वीडियोज रिकवर कर सकते हैं.
अब आपके पास दो ऑप्शन हैं. अगर आपके लिए चैट्स जरूरी नहीं हैं तो सीधे सब कुछ डिलीट कर लें. अगर आपके लिए चैट्स महत्वपूर्ण हैं तो आप इन का बैकअप ले कर फिर वो स्टेप फौलो करें जो हमने आपको बताया है. ऐसे करके आप अपने मोबाइल की अच्छी खासी स्टोरेज बचा सकते हैं.