वॉल्वो कंपनी की यह ‘रेड-की’ पहचान लेती है अपना कार मालिक
नई दिल्ली : स्वीडिश बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी ने अपने कार मालिकों लिए सेफ्टी फीचर को देखते हुए नयी की लांच की है| कंपनी ने ‘ रेड की ‘ के नाम से एक तकनिकी पेश की है| यह नयी टैक्नोलोजी कार को पार्किंग और वर्कशॉप में रिपेयर कराने के लिए काफी मददगार साबित होगी| इस नई तकनीकीकी कीमत £110 (करीब 9,225 रुपए) रखी है| कंपनी का यह शानदार फीचर फिलहाल ब्रिटेन में बिकने वाली एस90, वी90 और एक्ससी90 के लिए ही उपलब्ध किया गया है|
जब कोई दूसरा व्यक्ति जो कार का मालिक नहीं है इस रेड की को कार में लगता है तो कार में आटोमेटिक बहुत से बदलाव हो जाते है. कार को टॉप स्पीड ऑटोमैटिक कम हो जाती है| अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम आगे चल रही कार से ज्यादा से ज्यादा दूरी बना कर रखेगा और म्यूजिक सिस्टम की आवाज को भी तय सीमा से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकेगा| साथ ही अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे ब्लाइंड स्पॉट इनफार्मेशन सिस्टम, लेन कीपिंग सिस्टम, आगे से टक्कर होने की चेतावनी देने वाला वार्निंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल और ट्रैफिक संकेतों को पहचाने वाला सिस्टम भी पूरा समय अॉन रहेगा|