जीवनशैली

वोडका आम पन्‍ना

20-mangojuice-29-1461910697आम पन्‍ना एक क्‍लासिक ड्रिंक है पर अगर इसमें वोडका मिला दिया जाए तो यह अलग ही स्‍वाद देगा। अगर आप वोडका पीते हैं तो आपको यह इाम पन्‍ना भी जरुर ट्राई करना चाहिये। आप चाहें तो इसे पार्टी या अपने मजे के लिये भी बना सकते हैं।

इसको बनाने के लिये आपको ज्‍यादा कुछ भी नहीं करना होगा। आम पन्‍ना बनाना बहुत ही सरल है और हमने पहले भी इसकी विधि दे रखी है।

यह ड्रिंक पीने से आप पूरी तरह से रिफ्रेश हे जाएंगे। तो देर किस बात की आइये देखते हैं यह टेस्‍टी वोडका आम पन्‍ना कैसे बनाया जाता है।
कितने- 2 गिलास बनाने में समय- 25 मिनट सामग्री- वोडका – 60 एम एल  हरा आम- 1  पानी- 200 एम एल  भुना जीरा पावडर- 1 चम्‍मच  नमक- 1 चम्‍मच  शक्‍कर- 3 चम्‍मच विधि – एक भगौने में पानी और आम डाल कर खौलाइये।  फिर पानी छान कर आम को छाल कर उसके गूदे और बीज को अलग अलग कर लीजिये।  अब आम के गूदे को एक कटोरे में निकालिये।  फिर इसी के साथ पानी, शक्‍कर, नमक और भुना जीरा पावडर मिक्‍स करें।  इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से फेंट लें या फिर मिक्‍सर में चला लें।  फिर इसे एक गिलास में डालें और ऊपर से थोड़ा सा वोडका मिक्‍स करें।  इसमें ऊपर से आइस क्‍यूब्‍स डालें और सर्व करें।

Related Articles

Back to top button