व्यापम पर नया फैसला बदनामी के कारण बदला जाएगा नाम
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापम का नाम बदल दिया है। मप्र व्यासायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में भर्ती में हुई धांधली का मामला सामने आने के बाद इस दाग को धोने के लिए राज्य की शिवराज सरकार ने इस संस्थान का नाम बदलकर मप्र भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा मंडल करने का फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्बन्ध में सीएम शिवराज ने अपने कैबिनेट के सदस्यों को जानकारी दी थी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में बड़े स्तर पर धांधली और 47 से ज्यादा ऐसे लोग, जो कहीं ना कहीं से व्यापम की जांच से जुड़े थे, की मौत के बाद शिवराज सरकार चारो तरफ से घिरी हुई है और विपक्ष, चाहे केंद्र हो या राज्य, दोनों ही जगह शिवराज के इस्तीफे या उन्हें हटाये जाने की मांग को लेकर अडिग है। पहले इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही थी, लेकिन विपक्ष के दबाव और मीडिया में चल रही खबरों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सीबीआई जाँच की शिफारिश कर दी. सीबीआई ने इस मामले में अपनी जाँच भी शुरू कर दी है.