टॉप न्यूज़फीचर्ड

शब्द बाण: मोदी बोले ‘हवालाबाज’ तो कांग्रेस ने कहा ‘दगाबाज’

ms

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

भोपाल/दिल्ली। (एजेंसी)। भाजपा और कांग्रेस के बीच शब्द बाण थमने का नाम नहीं ले रहे। बिहार चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को ‘हवाबाज’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 4०० से 44 सीटों पर आने वाले हवालाबाजों की जमात ने संसद की कार्रवाई में बाधा डालकर लोकतंत्र में रुकावट डालने की कोशिश की है। जवाब में कांग्रेस ने कालेधन को देश में वापस लाने के हवाले से कहा कि भाजपा के नेता दगाबाज हैं।
मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय 1०वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने संसद का मानसून सत्र नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम नहीं किया।
उन्होंने कहा, ‘‘लगभग सभी दल इस बात से सहमत थे कि संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए, लेकिन एक है कि मानता नहीं।’’ मोदी के यह कहने के साथ ही लोगों के दिमाग में हिंदी फिल्म दिल है कि मानता नहीं, का नाम आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सत्रावसान इसलिए नहीं किया था, क्योंकि हमें लगता था कि वे मान जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके द्वारा सदन न चलने देने की वजह बताते हुए कहा, ‘‘संसद एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले ले रही थी। कालेधन का कठोर कानून बनाने से हवालाबाज परेशान थे और उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही थी, उन पर संकट मंडरा रहा था। इसी के चलते हवालाबाजों की जमात सभी महत्वपूर्ण फैसलों में रुकावट पैदा करने की कोशिश कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश के बड़े अर्थशास्त्री कहते हैं कि ऐसा काम करें, जिससे बड़ा धमाका हो, लेकिन मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है। हमें हर घर को गैस सिलेंडर देना है, इसलिए उसे आधार कार्ड से जोड़ा गया है। ऐसा होने से सब्सिडी की राशि दलालों को नहीं मिल पा रही है। सब्सिडी का यह पैसा हवालाबाजों की जेब में चला जाता था। अब 19 हजार करोड़ रुपये सरकार की तिजोरी में जाएंगे। अब यही हवालाबाज लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं।’’
इस दौरान मोदी ने कांग्रेस को जनादेश का सम्मान करने की भी नसीहत दी और कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक दल की कसौटी चुनाव होते हैं। कभी संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसद होते थे। तब संसद में हमारा मजाक उड़ाया जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमारा मजाक उड़ाते थे और हमें सुनना पड़ता था। लेकिन, हमने उनकी आलोचना करने के बजाए अपनी हार से सीखा। अपनी कमियों को दूर किया और आज 3० साल बाद केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और जिस पार्टी के 4०० सांसद जीतते थे वहां आज मात्र 44 सांसद है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश की जनता द्वारा नकार दिए गए और हरा दिए गए लोगों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के सम्मान में कृपया देश को आगे बढ़ने दें।’’
उधर नई दिल्ली में कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हवालाबाज’ तंज पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को ‘दगाबाज’ बताया। कांग्रेस की ओर से कहा गया, ‘‘इस देश की 125 करोड़ जनता को तय करने दीजिए कि आखिर दगाबाज कौन है।’’ कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा नेताओं) 2०14 के लोकसभा चुनावों से पूर्व विदेशों से काला धन लाकर प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद ‘हवाबाजी’ करते हुए लोगों धोखा दिया। अब लोगों को ही तय करने दीजिए कि असल ‘दगाबाज’ कौन है।’’

Related Articles

Back to top button