ज्ञान भंडार
शराब पीकर मॉल में हंगामा, नशे में झूमते हाई प्राेफाइल
हाईप्राेफाइल लड़के और लड़की पब से बाहर नशे में निकले तो वहां हंगामा मच गया। मॉल से फिल्म देखकर बाहर आ रहे लोगों के साथ जब वे बदसलूकी करने लगे तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पब के अंदर नशे में झूमते लोगों का वीडियो वायरल हो गया है। क्या है मामला…
-तेलीबांधा जीई रोड के एक मॉल में पुलिस ने शनिवार रात 12:15 बजे छापा मारकर पब के अंदर और बाहर पीते हुए हंगामा कर रहे हाई प्रोफाइल युवक-युवतियों को पकड़ा।
-मॉल से फिल्म देखकर बाहर अा रहे लोगों के साथ उन्होंने बदसलूकी की।
-युवतियों के साथ हूटिंग करने लगे तब बात बिगड़ी और लोगों ने पुलिस को कॉल किया।
-पुलिस फोर्स तुरंत पहुंची। उसके बाद हड़कंप मचा। अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर कई युवक-युवती वहां से भाग निकले।
-शहर में रविवार को दिनभर छापे की चर्चा रही।
18 युवकों को जेल भेजा
-पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें ज्यादातर हाई प्रोफाइल घरों के हैं।
-पकड़े जाने के बाद सभी को थाने लाया गया। थोड़ी देर में खबर फैल गई और पकड़े गए लोगों के परिचित और रिश्तेदार तेलीबांधा थाने पहुंच गए।
-पुलिस ने युवतियों को थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। रविवार को वहां से पकड़े गए 18 युवकों को जेल भेजा गया।
-पुलिस ने छापे के बाद रात में बार में ताला लगा दिया था।
शराब पीते हुए लोग पब से बाहर आ गए
-पुलिस अफसरों ने बताया कि एक कारोबारी ने पब को पार्टी के लिए बुक कराया था।
-उसने प्रशासन से शराब पार्टी के लिए लाइसेंस भी लिया था लेकिन रात 11 बजे तक ही पार्टी की अनुमति थी।
-इसके बाद भी देर रात पार्टी चल रही थी। इतना ही नहीं शराब पीते हुए लोग पब से बाहर आ गए और गलियारे में हुड़दंग कर रहे थे।
-पुलिस अफसरों ने बताया कि मॉल में फिल्म देखने गए कुछ लोगों ने हंगामे की सूचना दी।
-उन्होंने बताया कि युवक-युवती डांस कर रहे हैं। पब मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है।
-जिला प्रशासन को पब पर कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखा गया है।
-पार्टी में पुलिस की कार्रवाई के बाद इस बात की चर्चा है कि कुछ रसूखदार और राजनीति से जुड़े लोगों को छापे में पकड़े जाने के बाद वहीं से छोड़ दिया गया है
तीन मॉल में देर रात पार्टी की सूचना, एक पर दबिश
-पुलिस को देर रात तक शहर के तीन मॉल में पार्टी की सूचना मिली थी। पंडरी थाना इलाके के एक मॉल में हुक्का तक परोसने की शिकायत की गई।
तीन मॉल में देर रात पार्टी की सूचना, एक पर दबिश
-पुलिस को देर रात तक शहर के तीन मॉल में पार्टी की सूचना मिली थी। पंडरी थाना इलाके के एक मॉल में हुक्का तक परोसने की शिकायत की गई।
-पुलिस ने एक ही मॉल में दबिश दी। रविवार को दोनों मॉल की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
-वीडियो में युवक-युवती डांस के दौरान नशा करते दिखाई दे रहे हैं।
-चर्चा है कि वीक एंड पर मॉल के बार और पब में अक्सर देर रात पार्टियां चलने लगी है।
-पुलिस को कई बार इसकी शिकायत की गई है। कार्रवाई नहीं की गई।
-तेलीबांधा के एक मॉल में पुलिस ने दो-तीन बार छापा मारा, लेकिन पुलिस के पहुंचने के ठीक पहले ही वहां की पार्टी बंद कर दी गई।
-पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसे लेकर भी सवाल उठाए जा चुके हैं।