शरीर के इन अंगो पर भूल के भी न लगाये साबुन, वरना जिंदगी भर बहुत पछताओगे….
हम अनजाने मे शरीर के उन हिस्सो मे भी साबुन लगा लेते है। जहा हमे साबुन नही लगाना चाहिये यह हमारे शरीर के बहुत ही नाजुक हिस्से होते है। उन अंगो पर साहुन लगाना महंगा पड सकता है और हमे बुरे नतीजे मिल सकते है। आइये जानते है वो कोनसे अंग है जिन पर हमे साबुन नही लगाना चाहिये.
चेहरे पर – डॉक्टर्स के अनुसार नीम, आँवला और अन्य खट्टे पदार्थ से बना साबुन चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा पर गलत प्रभाव पड़ सकता है और अधिकतर बार आदमी काला भी दिख सकता है। दरअसल हमारे चेहरे की त्वचा बहुत कोमल और मुलायम होती है। इसलिए हमें उसपर किसी भी प्रकार के खट्टे पदार्थ वाले आयुर्वेदिक साबुन नही लगाने चाहिए और भारतीय बाजार मे यही छाया भी है।
बालों पर भी नही – जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि बालों के लिए अलग से शैम्पू आते हैं लेकिन लोग नहाते वक्त सबुन को ही बालों पर लगा लेते है और खासकर लड़कियों को कभी भी अपने बालों पर साबुन नही लगाना चाहिए सिर्फ शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि अगर हम अपने बालों पर साबुन को लगाएंगे तो बाल कमजोर हो जाएंगे, साथ ही उनपर जुए पढ़ने का खतरा भी बढ़ जाएगा।साबुन से नहाते वक़्त सावधान रहना चाहिए।