राष्ट्रीय
शशि थरूर ने देशद्रोह के आरोपी कन्हैया को बताया ‘भगत सिंह’
एजेन्सी/ देशद्रोह के आरोप में जेल जा चुके कन्हैया कुमार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भगत सिंह बताया है। ”थरूर ने कहा कि भगत सिंह अपने जमाने के कन्हैया थे। देश को कृष्ण और कन्हैया दोनो की जरूरत है।”
पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा राष्ट्रवाद इससे तय करती है कि कोई व्यक्ति भारत माता की जय बोलता है या नहीं।
थरूर ने कहा, ‘‘आजकल राष्ट्रवाद इससे तय होता है कि कोई व्यक्ति ‘भारत माता की जय’ कहता है कि नही. मुझे यह कहने में खुशी है, लेकिन क्या हमें सभी को ऐसा कहने के लिए मजबूर करना चाहिए.’’
थरूर ने यह भी कहा कि भारत का मतलब सिर्फ हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान नहीं है।
आप को बता दें कि MIM विधायक वारिस पठान के निलंबन को भी थरूर ने गलत ठहराया था। पठान को भारत माता की जय न बोलने की वजह से निलंबित कर दिया गया था।