शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ SC जाएंगे प्रशांत भूषण
नई दिल्ली :वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने 12 साल बाद जेल से बाहर आए बिहार में सिवान के बाहुबली और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने का मन बना लिया है। प्रशांत भूषण ने कहा कि वह जल्द शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।
प्रशांत भूषण ने कहा है कि किसी शख्स ने उन्हें फोन करके मदद मांगी है, जिसके चलते वो ऐसा करेंगे। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। प्रशांत भूषण ने अपने एक बयान में कहा कि वह जल्द शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।
प्रशांत भूषण का कहना है कि इतने गंभीर अपराध के मामले में शहाबुद्दीन को जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी। और इसलिए वो हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि वो शीर्ष अदालत से शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की मांग करेंगे। प्रशांत भूषण ने कहा कि मुझे फैसले को देखकर लगता है कि सरकार की तरफ से शायद कोई मदद की गई है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कैसी मदद है।