उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

खुशियों की ईद आज, देश के अलग-अलग हिस्सों में किस वक्त अदा की जाएगी ईद की नमाज

प्रयागराज: माह-ए-रमजान के 30 रोजे सोमवार को पूरे हो गए। इफ्तार और मगरिब की नमाज के बाद ईद का चांद दिखा तो मुस्लिमों में खुशियां छा गईं। चांदरात पर पटाखे फोड़, आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक ईदगाह में सूनापन था। इस साल ईदगाह में नमाज की खास तैयारी हुई है। कोरोना की वजह से पिछले दो साल ईद पर लोग कम ही गले मिले थे। अबकी मुबारकबाद भी सीने से लगाकर दी जाएगी।

सुबह नौ बजे रामबाग स्थित ईदगाह में हजारों लोग एक साथ ईदुल फितर की नमाज अदा कर दुआएं मांगेंगे। सोमवार को कमेटी पदाधिकारियों के साथ उलेमा, पेश इमाम आदि ईदगाह में इंतजाम देखने पहुंचे। शहर की सभी बड़ी छोटी मस्जिदों में भी ईद की नमाज की खास तैयारी पूरी हो गई। चौक जामा मस्जिद में भीड़ अधिक होने की वजह से दो बार नमाज अदा की जाएगी। शिया जामा मस्जिद चक में भी टेंट आदि लगवाए गए हैं। पिछले दो सालों तक बंदिशों की वजह से ईद की नमाज भी मस्जिदों में सीमित दायरों में ही हुई थी। अबकी तकरीरों और खुतबों का खास इंतजाम है। कई मस्जिदों में ईद की नमाज के बाद खजूर और सेवईं का इंतजाम भी किया गया है।

काजी-ए-शहर मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी, सुन्नी मरकजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी कदीम के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद मुजाहिद हुसैन रजवी, उपाध्यक्ष मौलाना सैयद रईस अख्तर हबीबी ने ईद की नमाज अदा कर भाईचारे से पर्व मनाने की गुजारिश की है। शिया जामा मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना हसन रजा ने भी ईद पर खुशियां बांटने का ऐलान किया। ईदगाह, मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों पर ईद की नमाज के साथ शहर में खुशियां मनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ईद अल्लाह की तरफ से रमजान में इबादत करने वालों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। आपस मे खुशियां बांटें, इबादत करें, गरीबों की मदद करें, मुल्क की सलामती के लिए दुआ करें। आपस के सारे एखतिलाफ मिटाकर गले मिलें।

Related Articles

Back to top button