ब्रेकिंगराजनीतिराज्य

शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष

जयपुर : राजस्थान में भारत-चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद कर रही है. अजमेर में भी शहर कांग्रेस की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें तमाम बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. लेकिन, इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही दो कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह से उलझ गए और जमकर एक दूसरे को लात घूंसों से मारने लगे.

श्रद्धांजलि सभा में एकाएक हुए इस घटनाक्रम से वरिष्ठ नेता भौंचक्के रह गए. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता शमशुद्दीन और सोना धनवानी के बीच पिछले लंबे समय से व्यक्तिगत मनमुटाव चल रहा था. शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुष्प अर्पित करने की बात को लेकर दोनों में एक बार फिर कहासुनी हो गई.

बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने ना तो किसी का लिहाज रखा और ना ही मौके नजाकत को समझा. दोनों ने वहीं पर जमकर एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी. वे इतने गुस्से में एक दूसरे को मार रहे थे कि दोनों के खून निकलना भी शुरू हो गया.

Related Articles

Back to top button