टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, नया मार्ग हुआ बंद; हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित

जम्मू: देशभर में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खराब मौसम और बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को भी कई बार स्थगित किया जा चुका है। इसी बीच माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन आदेशों के बारे में पूरा जान लेना चाहिए।

दरअसल, खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का नया मार्ग बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी है, हालांकि यात्रा पुराने ट्रैक पर सुचारू रूप से चल रही है। ऐसे में अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो पुराने ट्रैक का प्रयोग कर सकते हैं।

रियासी के एसएसपी अमित गुप्ता ने बताया कि खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का नया मार्ग बंद कर दिया है। इसके अलावा रियासी जिले में मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बैटरी कार सेवा को भी निलंबित करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button