उत्तर प्रदेशराज्य
शहीद कैप्टन आयुष के नाम पर बनाया ओवरब्रिज, खर्च हुए 43 करोड़ रुपए
कानपुर: शहर में शहीद कैप्टन आयुष यादव के नाम पर बने ओवरब्रिज को बुधवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया। बीते 9 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने पुल का उद्घाटन किया था। बता दें, गोविंदनगर पुल के समानांतर में पिछले कई सालों दूसरे पुल की मांग कानपुर साउथ की जनता कर रही थी।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
2013 से शुरू हुआ था ब्रिज का निर्माण, खर्च हुए 43 करोड़
– गोविन्दपुरी पुल के समान्तर इस का पुल की लंबाई 776 मीटर है l जिसकी लागत लगभग 43 करोड़ रुपए आई। इसका निर्माण साल 2013 में शुरू हुआ था l
– गोविन्दपुरी पुल के समान्तर इस का पुल की लंबाई 776 मीटर है l जिसकी लागत लगभग 43 करोड़ रुपए आई। इसका निर्माण साल 2013 में शुरू हुआ था l
– इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था, साल 2014 में केंद्र में नरेन्द्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तो प्रदेश की जनता ने सोचा अब यूपी का भी विकास होगा, लेकिन सपा सरकार ने केंद्र सरकार का सहयोग लेकर यूपी के विकास कराने का मौका खोया, साथ ही केंद्र की योजनाओं को रोकने का भी काम कियाl
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
– ब्रिज के उद्घाटन के दौरान शहीद कैप्टन आयुष यादव के माता-पिता को समान्नित भी किया गया था।
– आयुष के बलिदान को याद करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा था, हमारी आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रखे इसलिए इस पुल का नाम शहीद कैप्टन के नाम पर रखा गयाl
– बता दें, ब्रिज के शुरू होने से पुराने गोविंदनगर पुल पर वाहनों का आवागमन का लोड काम हो जाएगा। पुल को वन वे किया गया है, साउथ की ओर से आने वाले वाहन इस पुल से होकर गुजरेंगे।