फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

शहीद हुए जवानों के परिजनों को मिलेगी 38 लाख की सहायता

Rajnathरायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 38-38 लाख रुपये तथा घायलों को 65-65 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को रायपुर के माना स्थित सेनानी चौथी वाहिनी के मुख्यालय में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार ने इस हमले में मारे गये सीआरपीएफ के दो अधिकारियों सहित 14 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 38-38 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। सिंह ने कहा कि इस घटना में घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है तथा उन्हें 65-65 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी जा रही है। सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कहा कि यह नक्सलियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या का मिलकर सामना किया जाएगा। यह समस्या एक चुनौती है और इस चुनौती का मुकाबला एकजुट होकर किया जाएगा। सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले में रुकेगी नहीं, आगे बढ़ती रहेगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button