दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 8 माह के मासूम सहित एक परिवार के 5 लोग जिंदा जले
कोच्चि : केरल के वर्कला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर चेरुन्नियूर में मंगलवार आधी रात को एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में आकर 8 महीने के एक शिशु समेत 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं एक हालत गंभीर बनी हुई है। आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के अनुसार वारदात वरकला के दलावपुरम में सोमवार रात करीब 1.45 बजे लगी। मृतकों की पहचान प्रथपन (62), शेर्ली (53), अभिरामी (25), अखिल (29) और अभिरामी का आठ माह का बेटा प्रथपन शामिल है। वहीं प्रथपन का बड़ा बेटा निहुल बुरी तरह झुलस गया है। उसका उपचार जारी है।
पड़ोसियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। तत्काल मौके पर दमकलें भेजी गईं। आग में कम से कम पांच मोटर साइकलें व मकान में लगे एयर कंडीशनर्स भी खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों को लेकर अभी कुछ पता नहीं चला है। ग्रामीण एसपी दिव्या गोपीनाथ ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा घटना स्थल की पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।