शाओमी एमआई5 में है 16 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन
दस्तक टाइम्स एजेंसी/शाओमी ने बुधवार को चीन के बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपना बहुतप्रतीक्षित स्मार्टफोन एमआई5 लॉन्च कर दिया। इससे पहले शाओमी ने इसी इवेंट में एमआई 4 एस स्मार्टफोन पेश किया था।
कंपनी ने शाओमी एमआई5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। एमआई5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाई वेरिएंट में 3जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 21 हजार रुपये (1,999 चीनी युआन), हाई वेरिएंट की कीमत करीब 24 हजार रुपये (2,999 चीनी युआन) जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत लगभग 31 हजार रुपये (2,999 चीनी युआन) रखी गई है।
शाओमी 4एस की तरह ही एमआई5 भी चीन में एक मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन शाओमी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के चीन के बाहर बिकने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फोन ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध होगा। शाओमी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में पहले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के तौर पर पेश कर रही है।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 की तुलना ऐप्पल के आईफोन 6एस से की है। कंपनी ने फोन के रियर कैमरा सेंसर की तुलना भी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और आईफोन 6एस की है। लॉन्च इवेंट में शाओमी ने एमआई5 की निर्माण प्रकिया की भी जानकारी दी। शाओमी के प्लैगशिप में सबसे बड़ी खासियत इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का होना है। स्क्रीन के नीचे ही फोन में एक फिजिकल होम बटन है।
दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें (1080×1920 पिक्सल) 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428पीपीआई है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा में भी 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्ला, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रो पिक्सल के साथ 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरा में एफ/2.0 रिजॉल्यूशन है।
फोन का डाइमेंशन 144.5×69.2×7.25मिलीमीटर और वजन 129 ग्राम है। एमआई5 में 3000एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।
फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी मौजूद हैं।