जीवनशैली

शादी के बाद ज्यादातर पति-पत्नी करते हैं ये खट्टी-मीठी शिकायतें

Husband-Wife-1-1438600581दांपत्य जीवन में खट्टी-मीठी शिकायतें पति-पत्नी करते ही रहते हैं। ये हैं वे शिकायतें, जो ज्यादातर मैरिड कपल्स के बीच सुनने को मिलती हैं…

पत्नी करती हैं ये शिकायतें:

1- ऑफिस क्या जाते हैं, परेशान करते हैं। मोजे, घड़ी और रूमाल हर चीज में हाथ में दो।

2- अपने पैरेंट्स के बड़े लाड़ले हैं, लेकिन उनके प्रति फर्ज के नाम पर बस पत्नी ये पूछ लेते हैं कि मम्मी-पापा खाना खा लिया? उनकी दवाई तो दे दी थी ना? आदि।

3- ऑफिस में काम करूं या फिर पत्नी के ऑर्डर ही सुनता रहूं। घर आकर ऑफिस का काम करवाना। जरा मेरी डायरी दे दो। जरा ये नोट कर दो आदि।

4- घर आते ही टीवी देखना शुरू कर देना। पत्नी को साथ में बिठा तो लेते हैं, लेकिन किसी चैनल पर नहीं टिकते, खासतौर से वह चैनल तो बिलकुल नहीं देखेंगे, तो पत्नी बोलेगी।

5- खुद को लेकर गलतफहमी पाले रहते हैं। जैसे कि अरे मैं तो स्मार्ट दिखता हूं। लड़कियां आज भी मुझ पर मरती हैं। एक तुम्हें ही मुझसे शिकायतें रहती हैं।

6- बर्थडे या खास दिन भूल जाने की तो आदत है। इस पर पत्नी ने कुछ दिया, तो पतिदेव गलती तो कभी मानेंगे नहीं। उल्टे शिकायतें करने बैठ जाएंगे।

पति करते हैं ये शिकायतें:

1- बहाना बनाना और बेवकूफ बनाना कोई इनसे सीखे। कोई काम जो पत्नी के मन का नहीं होगा, बहाना बना देती हैं।

2- रोज इनके बनाए खाने की तारीफ करो। नहीं की, तो पत्नी के ताने सुनो।

3- जासूसी करती हैं पति की। पति इस बारे में कुछ पूछे, तो ऐसा जवाब देना कि पति को ही गिल्टी फील होने लगे।

4- बात मनवानी हो, तो रोना चालू कर देती हैं।

5- बर्थडे या एनीवर्सरी का दिन भूल गए, तो इसमें हंगामा करती हैं। ऐसा क्या है इन दिनों में जो भूल गए, जो हंगामा करने लगो।

6- पति की तुलना किसी से भी करने लगना। सहेलियों के बीच पति की बुराई करना।

 

Related Articles

Back to top button