मनोरंजन
शादी को एक साल होते ही कॉमेडियन भारती ने बताया प्रेग्नेंसी प्लान

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो होस्ट कर रही हैं। इस शो में उनके को-होस्ट टेलीविजन के मशहूर चेहरे ऋत्विक धनजानी हैं। शो के दौरान तो भारती हंसी मजाक करती नजर आती हैं लेकिन हाल ही में भारती सिंह ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें इंटरव्यू के दौरान बताई। इस बीच भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी पूरी प्लानिंग का खुलासा कर दिया।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने शादी बीते साल 3 दिसंबर को गोवा में की थी। इन दोनों की शादी को हाल ही में एक साल हुआ है। इस दौरान भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने कहा – ‘मैं प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हूं। कितना अच्छा होगा जब मैं और मेरा बेबी एक साथ कॉमेडी करते हुए स्टेज पर नजर आएंगे।’

भारती सिंह ने कहा – ‘हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं। यहां तक कि हर्ष तो गलियों में भी लोगों के बच्चे उठाता रहता है।’ हर्ष और भारती की मुलाकात शो के दौरान हुई थी। हर्ष, भारती के शो की स्क्रिप्ट लिखते थे। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और बात शादी तक पहुंच गई। भारती और हर्ष एक साथ ‘नच बलिए’ में भी आए थे। जल्द ही भारती और हर्ष ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ में नजर आएंगे।
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस बार शो में भारती सिंह और हर्ष के अलावा, बिग बॉस फेम विकास गुप्ता, जैन इमाम, श्रीसंथ, जास्मिन भसीन, अली गोनी, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण भी नजर आएंगे। ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ शांतनु माहेश्वरी ने जीता था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है।
शो के बारे में भारती का कहना है- ‘इस शो ने मुझे अपने डर पर काबू करना सिखाया है क्योंकि जिंदगी में हमे कभी भी ऐसे मौके दोबारा नहीं मिलते हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी इसे देखकर हंसने के साथ-साथ हमारी तारीफ भी जरूर करेगी।’ इस बार भी इस शो को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं।