मनोरंजन

ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ के सामने ‘ओएमजी 2’ ने टेके घुटने, जानें दूसरे दिन ‘जेलर’ ने किया कितना कलेक्शन

मुंबई : अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर’ (Gadar) के रिलीज के 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ (Gadar 2) सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई है। फैंस में फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फैंस को फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है। थिएटरों में फिल्म के डायलॉग पर ऑडियंस हूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं पब्लिक ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को ऑडियंस के मिल रहे भरपूर प्यार का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष रंधावा, सिमरत कौर और गौरव चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। अमित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल, पवन मल्होत्रा और गोविन्द नामदेव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत के किरदार में नजर आ रहे हैं। पहले दिन ही ‘गदर 2’ से ‘ओएमजी 2’ पिछड़ गई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के अनुसार फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने 9.50 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है।

वहीं अगर बात करें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अभिनीत फिल्म ‘जेलर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि तो फिल्म ने जहां पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। तो वहीं Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ‘जेलर’ ने दूसरे दिन सभी भाषाओं से 27 करोड़ रुपये का बिजनेस की है। इसी के साथ ही फिल्म ने कुल 75.35 करोड़ रुपये जुटा ली है। अब देखना ये है कि ये तीनों ही फिल्में अपने पहले वीकेंड पर क्या कमाल दिखाती हैं।

Related Articles

Back to top button