शादी-विवाह वाले कपड़ों की देखभाल
(एजेंसी)। अब ठंड के साथ ही शादी-विवाह का मौसम भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में महिलाओं को इन समारोहों में पहने जाने वाली पोषाकों को लेकर खासा उत्साह रहता है। शादी घर में किसी की हो या फिर बाहर किसी मिलने वालों में हो लेकिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजने और खूबसूरत दिखने में अपना पूरा ध्यान लगा देती हैं।
इसके लिए उन्हें अपनी ड्रेस पर काफी खर्च करना पड़ता है। शादी समारोह के बाद उस ड्रेस को यदि संभाल कर नहीं रखा गया तो वह चंद दिनों में ही खराब हो जाती है। इस प्रकार महंगी ड्रेस को सुरक्षित रखना भी एक बड़ा काम होता है। ऐसे में आपको अपनी ड्रेस को सहेज कर रखने के कुछ टिप्स यहां बताए जाते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। फंक्शन में पहनने के तुरंत बाद अपनी ड्रेस को ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे पड़ने से बचे रहें और उसकी रंगत भी बनी रहे।
ऐसे ही अन्य टिप्स में:-
01- अपनी ड्रेस को इस्तेमाल करने के बाद हैंगर में अच्छी तरह से टांगकर अलमारी के अंदर रखें। इससे ड्रेस में सिकुड़न आने से बचेगी और उसका लुक भी खराब नहीं होगा।
02- अपनी शादी-समारोह वाली ड्रेस को नमी वाली जगह पर कतई नहीं रखें। इससे उसमें किया गया जरी या अन्य वर्क काला पड़ सकता है।
03- यदि आपके ड्रेस में वर्क ज्यादा किया हुआ है और काला पड़ने का अंदेशा है तो उसे बचाने के लिए हमेशा मलमल के कपड़े में लपेट कर ही रखें।
04- यदि आप सफर में हैं तो अपनी ड्रेस के डिजाइनर वाले हिस्सों को एसिड-फ्री और रंग ना छोड़ने वाले टिश्यू से कवर कर के रखें।
05- इसके साथ ही आप तय करें कि आप अपनी शादी-समारोह वाली पार्टी वियर वर्क वाली ड्रेस पर कभी भी परफ्यूम ना डालें और न ही किसी और को डालने दें। इससे दाग-धब्बे लगने का खतरा बना रहता है और नमी के कारण वर्क पर भी प्रभाव पड़ने का अंदेशा रहता है।