
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और टी.वी. पत्रकार अमृता राय की शादी की खबर से एक बार फिर माहौल गर्मा गया है। दिग्विजय ने खुद इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने अमृता से शादी रचा ली है और वे जल्द ही नेता बात की घोषणा भी करेंगे। फिलहाल वे अभी अमरीका में है। इससे पहले दिग्विजय और अमृता अपनी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद चर्चा में आएं थे। सोशल नेटवर्किग साइटों पर पत्रकार अमृता राय की कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के साथ डाली गई तस्वीरों ने खलबली मचा दी थी। ये तस्वीरें बेहद निजी थी और इसमेें दिग्विजय और अमृता का प्यार साफ झलक रहा था। हालांकि, बाद में बताया गया कि अमृता का ईमेल अकाउंट कथित तौर पर हैक किए जाने के बाद ये तस्वीरें सार्वजनिक हो गई थीं। इन तस्वीरों के लीक होने के बाद ही ट्विटर पर 67 वर्षीय सिंह ने अपने संबंध होने की बात स्वीकार की थी।