National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

‘उप्र में साइकिल की सवारी को दिया जायेगा बढावा’

Alok Ranjan csलखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढते प्रदूषण और सडकों पर वाहनों के दबाव को देखते हुए सरकार अब साइकिल की सवारी को बढावा दे रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दुनिया के कई देशों में बढते साइकिल के चलन का हवाला देते हुए राज्य के सभी जिलाधिकारियों और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को पत्र जारी कर लोगों को साइकिल की सवारी के लिए प्रोत्साहित करने और अवस्थापना सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया है। रंजन ने कहा है कि दुनिया के कई देश नीदरलैंड .डेनमार्क.जर्मनी. यूनाइटेड किंगडम और चीन प्रदूषण और सडकों पर वाहनों के बढते दबाव के चलते कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके निदान के लिए वहां के नागरिकों ने राजमर्रा के कामकाज के लिए साइकिल को प्राथमिकता दी है।उन्होंने कहा है कि इन देशों की सरकारों ने साइकिल यातायात सुगम बनाया है और वहां के अधिकांश नागरिक आफिस आने जाने या अवकाश के दौरान साइकिल की सवारी को प्राथमिकता देते हैं।रंजन ने अफसरों को हिदायत दी है कि प्रदेश में साइकिल को प्रोत्साहन दिया जाए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों शहरों में कुछ व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं ताकि लोगों में सुरक्षित यातायात के लिए विश्वास बहाल हो।

Related Articles

Back to top button