स्पोर्ट्स

दशक का शानदार कैच लेने के बाद जडेजा बोले- मुझे लगा नहीं था कि गेंद…

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।

उन्होंने कहा कि हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।

वैगनर को शमी ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसे वह स्कवायर लेग की बाउंड्री के पार मारना चाहते थे, उन्होंने गेंद को हवा में खेला, लेकिन वहां खड़े जडेजा नाम के सुपरमैन के उपर से गेंद सीमा रेखा के पार नहीं जा सकी। जडेजा ने हवा में उड़ते अपने बाएं हाथ को हवा लहराते हुए एक शानदार कैच लपका। जो इस साल का सबसे बेहतरीन कैच माना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button