मनोरंजन
शाहरुख-अजय के साथ सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं ये एक्ट्रेस फुटपाथ से खरीदती है कपड़े

ड्रेसिंग सेंस को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में कड़ी टक्कर रहती है। कोई नहीं चाहता कि फैशन की दौड़ में वो किसी से पीछे रह जाए। इस रेस में आगे बने रहने के लिए ये सभी एक से बढ़कर एक डिजाइनर की ड्रेस पहनती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है। इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो महंगे डिजाइनर ड्रेसेज की बजाय सड़क से अपने कपड़े खरीदती है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में शुमार काजोल हैं।
हाल ही में काजोल ने करन के शो ‘कॉफी विद करन’ पर इस बात का खुलासा किया कि वो हमेशा सस्ते कपड़ों की तलाश में रहती हैं और पैसों के मामले में वह बहुत कंजूस हैं। यह बात ऐसे शुरू हुई जब करन ने बताया कि काजोल खुद पर पैसे खर्च नहीं करती हैं। कई बार विदेशों में फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी वह अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थीं।

करन की इस बात पर अजय ने कहा कि काजोल अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसों में कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं। कई बार तो वह रोड साइड शॉपिंग भी करती हैं। अजय ने बताया कि काजोल को पैसे बचाने का बहुत शौक है।
इस पर काजोल ने कहा, मुझे लगता है कि घर में पहनने के लिए आपको महंगे कपड़े की क्या जरूरत है? काजोल ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन तनीषा को भी समझाती हैं कि वह ज्यादा महंगे तोहफे न खरीदें।
काजोल ने बताया, तनीषा कई बार मुझे महंगे पर्स दे देती है, लेकिन ऐसे पर्स का क्या फायदा जिसे आप बैग की तरह इस्तेमाल ही न कर सको, जिसे जमीन पर रखने से डर लगे।
काजोल ने बताया कि वह जितना हो सके पैसा बचाती हैं और उस पैसे की बैंक में एफडी कराना सही समझती हैं। उन्हें उनका पैसा बैंक में रखना बेहतर लगता है न कि किसी ऐसी चीज में लगाना जो सिर्फ शो-पीस की तरह इस्तेमाल की जाए।