
कई सारे चेहरे अचानक से सामने आते हैं। छुटपने में दिखने बाद अचानक से जब कोई चेहरा सामने आता है, तो अजीब तरह की उत्सुकता होती है। कुछ ऐसा ही मालविका राज के साथ हो रहा है।
मालविका अब बड़ी हो गई और हीरोइन बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने माडलिंग भी शुरू कर दी है।
अपने बचपने में ही ‘रितिक रोशन की पसंद’ बन गई थी।
उनका काजोल से भी रिश्ता है। मालविका काजोल को बहन भी मान चुकी हैं।
यहां तक बचपन में वह अमिताभ बच्चन, करन जौहर को भी प्रभावित कर चुकी हैं।
‘शाहरुख की साली’ की तैयारी अब बॉलीवुड में छाने की है। लेकिन ‘शाहरुख की ये साली’ लोगों की नजर से छुपी क्यों थी। इसका जवाब अगली स्लाइड में मिल जाएगा।
यह तस्वीर देखकर कुछ याद आया। जी हां, हम बात कर रहे हैं, कभी खुशी कभी गम के ‘पू’ की।
कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के किरदार पू के बचपन का अभिनय मालविका राज ने किया था।
उसके बाद गायब हो गई थी। लेकिन वह एक बार फिर सोशल मीडिया आदि पर लगातर खूब सक्रिय हैं।