मनोरंजन

शाहरुख ने आसमान में मनाया बेटे अबराम का बर्थडे!

abram8नई दिल्ली। शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम आज तीन साल के हो गए हैं। शाहरुख ने अपने बेटे का जन्मदिन जमीन से 30000 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में सेलिब्रेट किया। शाहरुख ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अबराम की फोटो शेयर की है।

शाहरुख ने अबराम की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि जन्मदिन का जश्न जमीन से 30000 फीट ऊपर, चिप्स यहां पर है अब इंतजार हो रहा है केक और कोल्डड्रिंक का। शाहरुख खान इंग्लैंड से भारत लौट रहे थे। तभी प्लेन में उन्होंने ये फोटो शेयर की।

इस तस्वीर में अबराम चिप्स खाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सामने शाहरुख की बेटी सुहाना भी बैठी है, जो अपने मोबाइल में बिजी दिख रही है।

Related Articles

Back to top button