अपराध
शिक्षक की पिटाई से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव में एक निजी उर्दू जूनियर स्कूल के शिक्षक की पिटाई से शुक्रवार को तीसरी कक्षा में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई। यह जानकारी शनिवार को देर शाम एएसपी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि सादीमदनपुर गांव के सहयोग आश्रम उर्दू जूनियर स्कूल में अरबाज (8) तीसरी कक्षा का छात्र था। किसी बात पर शिक्षक ने मंगलवार को उसे बुरी पीटा था, जिससे उसका एक पैर और कई पसलियां टूट गई थीं। अस्पताल में इलाज कराने के बाद शुक्रवार की दोपहर घर में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे के चाचा सलमान की तहरीर पर आरोपी शिक्षक जयराज के खिलाफ शनिवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम का कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है।