![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/rape-s_650_101215040336.jpg)
शिक्षक ने छात्र से की अश्लील हरकत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : यूपी के बलिया में गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक पांच साल के मासूम छात्र के साथ अश्लील हरकतें किया करता था. एक दिन मासूम बच्चे ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई तो वे सन्न रह गए. परिजनों ने थाने में शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा के एक छात्र के साथ स्कूल का एक शिक्षक अश्लील हरकत करता था. बीते शनिवार को शिक्षक बच्चे को कमरे में ले जाकर कुकर्म की कोशिश करने लगा. बच्चा उसके चंगुल से भागकर घर पहुंचा.
परिजनों ने बताया कि परेशान बच्चे ने घर आकर जब अपनी आपबीती सुनाई, तो सभी सन्न रह गए. रविवार को आरोपी शिक्षक की शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन थानाध्यक्ष के मौजूद न होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया. शिक्षक भी घर से फरार बताया जा रहा है.