Lucknow News लखनऊअद्धयात्मउत्तर प्रदेशफीचर्ड

मनकामेश्वर में शिव दर्शन को भक्तों का तांता

02 (2)लखनऊ। श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मत्था टेककर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगीं। राजधानी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भी भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर प्रशासन की ओर से इन्हें मुफ्त में गंगाजल मुहैया कराया गया। एक अनुमान के मुताबिक रात के आठ बजे तक 80 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। राजधानी का मनकामेश्वर मंदिर श्रद्धाालुओं की आस्था का केन्द्र है। यहां आने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी होतीं हैं। सावन में आने वाली भक्तों की भीड़ सामान्य रूप से अन्य मंदिरों से कहीं बहुत अधिक होती है। मंदिर की श्री महंत देव्या गिरी के मुताबिक सावन के सोमवार को आने वाले भक्तों की संख्या 80 हजार के आंकड़े को पार कर सकती है। इन्हें मुफ्त में गंगाजल मुहैया कराने का काम भी चला। डालीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता की अगुवाई में 14 युवाओं का दल एक-एक श्रद्धालु को गंगाजल मुहैया कराने में जुटा रहा।

02 (1)

Related Articles

Back to top button