शिक्षा मंत्री ने दी भ्रष्ट अधिकारियों को सख्त चेतावनी
रांची . झारखंड झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि वो सुधर जाएं और भ्रष्टाचार एकदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कमर कस ली है और ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
वो कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में भाजपा के कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लेने आई थीं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सूबे की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने प्रेस कांफ्रेस में ये बातें कहीं.
पारा शिक्षकों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि 14 सालों से उपेक्षित पारा शिक्षकों के लिये हमारी सरकार ने शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत का आरक्षण देकर उन्हें बहाल किया है. जिनकी किसी कारण नियुक्ति नहीं हो पाई वही लोग आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनरत पारा शिक्षकों से मंत्री ने धैर्य से काम लेने की बात कही.
वहीं जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर नीरा यादव ने कहा कि लोगों के रोजी रोटी के साथ जुङा मसला है. सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत है.
लोगों को रोजगार मिलेगा तो पलायन के साथ-साथ अवैध खनन पर भी रोक लग जायेगी. वहीं उन्होंने कोडरमा के चन्द्रोडीह में शीघ्र ही इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने सहित रांची के नामकुम में टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की तैयारी को शिक्षा विभाग की बङी उपलब्धी बताई.
उन्होंने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सपना बहुत जल्द साकार होने जा रहा है. 9 जनवरी राष्ट्रपति के हाथों नामकुम के बङगाँव में ऑनलाइन शिलान्यास होने जा रहा है.