राज्य

शिमला समेत हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर

snowfall-shimla-56bd6fe64d902_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/शिमला समेत हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में फिर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह आठ बजे से ही हिमपात हो रहा है। लाहौल स्पीति, किन्‍नौर, चंब, कुल्‍लू और शिमला के ऊंचाई वाले स्‍थानों पर आज भारी बर्फबारी के आसार है।

यहां पिछले कई घंटों से लगातार बर्फ गिर रही है। कई इलाकों में देर रात से ही हल्की बर्फबारी होना शुरू हो गई थी। अब ऊपरी इलाकों में यातायात भी ठप हो गया है। ताजा बर्फबारी के बाद समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर और मंडी, कुल्लू, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार देर शाम तक बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है।

बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जनजातीय इलाकों में लोग घरों में कैद हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

15 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 16 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम बिगड़ेगा। उधर, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। बादलों की लुकाछिपी जारी रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान शिमला में 14.2, सुंदरनगर में 20.4, भुंतर में 20.2, कल्पा में 7.4, धर्मशाला में 16.6 और ऊना में 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

न्यूनतम तापमान कल्पा में माइनस 5.8, केलांग में माइनस 7.8, डलहौजी में माइनस 1.6 और मनाली में माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button