शिवराज का ऐलान, अगला इंवेस्टर्स समिट फरवरी, 2019 में
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता में वापसी के आत्मविश्वास से लवरेज हैं। इसलिए उन्होंने अगले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) का आयोजन फरवरी, 2019 में कराना तय किया है। इंदौर में रविवार को दो दिवसीय समिट के समापन मौके पर अगले समिट की तारीखों का ऐलान किया और कहा कि अगला सम्मेलन वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद होगा।
इंदौर में सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने अगला सम्मेलन 16-17 फरवरी, 2019 को कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नवंबर, 2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकता है, अक्टूबर में आचार संहिता लग जाएगी, जिसके चलते उनके लिए किसी भी तरह की घोषणा करना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगला सम्मेलन फरवरी, 2019 में कराया जाएगा और वही निवेशकों का स्वागत करेंगे।
राज्य में सत्ता परिवर्तन वर्ष 2003 में हुआ था, भाजपा सत्ता में आई थी। उसके बाद वर्ष 2005 में शिवराज मुख्यमंत्री बने, तभी से वह इस पद पर आसीन हैं।