जयपुर (ईएमएस)। वेलेंटाइन डे का शिव सेना ने विरोध करते हुए उसे संस्कृति दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों को तिलक लगाकर वेलेंटाइन डे के कार्ड भी जलाये। शिव सेना जिलाध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि वेलेंटाइन डे की आड़ में लड़कियों को बरगलाया जा रहा है और उससे भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंच रहा है।
जिसके कारण शिव सेना इसका कडा विरोध करते हुए इसे संस्कृति दिवस के रूप में मना रही हैं। मंगलवार हमने राहगीरों को तिलक लगाकर और वेलन्टाइन डे के कार्ड जलाकार इसका विरोध किया है। जोशी ने यह भी कहा कि आज के ही दिन भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव को फांसी की सजा सुनायी गयी थी। इसके कारण इस दिवस को संस्कृति दिवस के रूप में मनाना चाहिए।