टॉप न्यूज़फीचर्ड
शीना मर्डर:इस्पेक्टर बोला-सीनियर ने केस दर्ज करने से रोका था
दस्तक टाइम्स/ब्यूरो
मुंबई। शीना मर्डर केस में एक और टि्वस्ट आ गया है। एक पुलिस इंस्पेक्टर ने खुलासा किया है कि उसके एक सीनियर ने यह मामला दर्ज करने से रोका था। मुंबई के पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष मिर्गे ने यह खुलासा किया है कि उस समय के रायगढ़ एसपी आरडी शिंदे ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करने से मना किया था। इंस्पेक्टर मिर्गे ने कहा कि शीना की लाश मिलने के बाद मैंने लाश का पंचनामा भरकर केस फाइल करना चाहता था लेकिन इंस्पेक्टर शिंदे ने कहा कि इस केस की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट न फाइल करें। मिर्गे ने बताया कि शीना की बॉडी के अवशेष को वहीं दफना दिया गया, जहां से उसे बरामद किया गया था।