टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

 पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान आरंभ, 49 सीटों के लिए वोटिंग

voting-in-assam_5701ecdc63002एजेंसी/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान आरंभ हो गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे शुरु हुए मतदान से पहले कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ। चौथे चरण में कुल 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है।

जिसमें से नॉर्थ परगना की 33 व हावड़ा की 16 सीटें है। चौथे चरण में कुल 345 उम्मीदवारों के लिए 1.08 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें से 40 महिला उम्मीदवार भी है। तीसरे चरण के मतदान में हुई हिंसा व संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

तीसरे चरण में मतदान के पहले हुई हिंसक घटनाओं में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। कुल 90,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र बल भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button