मुंबई: शीना मर्डर केस में अब रिश्तों की डोर भी दरकने लगी है। सूत्रों के मुताबिक, स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी ने पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा कि उनका अब इंद्राणी मुखर्जी से रिश्ता खत्म हो चुका है। पीटर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा, जहां तक मेरा सवाल है, मेरा अब इंद्राणी से कोई रिश्ता नहीं रहा। मैं ऐसी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता जिसने मर्डर की बात कबूल कर ली हो।पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने पीटर को बताया कि इंद्राणी के कुछ सीक्रेट बैंक अकाउंट्स थे, तो पीटर हैरान रह गए। पीटर ने कहा कि उन्हें इन अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस के मुताबिक इंद्राणी के सीक्रेट अकाउंट्स दिल्ली, मुंबई के अलावा ब्रिटेन, सिंगापुर, स्पेन और लग्जमबर्ग में भी हैं। हालांकि, अपने लाइफ पार्टनर को बताए बिना बैंक अकाउंट रखना कोई गैरकानूनी नहीं है और न ही विदेशी बैंकों में खाता खोलना गैरकानूनी है, लेकिन विदेशी बैंकों में अकाउंट खोलने से पहले कुछ कानूनी फॉर्मलिटीज पूरी करना जरूरी हैं।