समाजवादी पार्टी (एसपी) के यूपी बीजेपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राज्य में बीजेपी विरोधी गठबंधन के संकेत दिए हैं। खबर है कि इस संबंध में वह कांग्रेस और आरएलडी के संपर्क में हैं। इससे पहले मुलायम भी आरएलडी और कांग्रेस के लोगों से बात कर चुके हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं वो सपा के लिहाज से सही नहीं हैं।
दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा शीला दीक्षित ने कहा है कि सपा में शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ अलग-अलग तरह से बात होगी क्योंकि अब दोनों साथ नहीं हैं। अखिलेश साथ काम करने के लिहाज से बेहतर हैं और उनकी सरकार में किसी तरह का स्कैंडल भी सामने नहीं आया है। शीला के इस बयान से साफ है कि सपा में दो फाड़ होने की स्थिति में वह अखिलेश के संग जाना पसंद करेंगी।दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा शीला दीक्षित ने कहा है कि सपा में शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ अलग-अलग तरह से बात…
गठबंधन की संभावना के बीच यूपी में सरकार की उम्मीदें पालकर बैठी बीजेपी की बेचैनी भी बढ़ गई है। पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 में यूपी के लोगों ने बहुत उम्मीदों से अखिलेश को चुना था। अब उनकी क्या हालत हो गई है कि गठबंधन कर पूर्ण बहुमत की जुगत में जुट गए हैं।