शुरुआती दिनों में दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्म में करना पड़ा था काम, कई बार हुआ फ्रॉड
तारक मेहता का उलटा चश्मा से घर-घर में मशहूर हुईं दयाबेन यानि दिशा वकानी का आज जन्मदिन है। दिशा का जन्म 17 अगस्त 1978 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थियेटर से की थी। भले ही इन दिनों दिशा ने तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल से दूरी बना ली हो लेकिन आज भी उनके चाहने वालों को विश्वास है कि वो एक दिन जरूर वापसी करेंगी। दिशा के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
साल 2008 में शुरू हुए सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा बहुत जल्द लोगों की पसंद बन गया। इतने सालों बाद भी लोगों को ये सीरियल बहुत भाता है। इस सीरियल में दिशा वकानी ने दयाबेन का किरदार निभाया। उनकी गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया।
दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोल पाने से पहले इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया। शुरुआती दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है। 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था।
दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने पास्ट को लेकर किसी तरह का कोई गम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां नई-नई आई थी तो मुझे पता नहीं था कि अच्छा काम कहां मिलता है।
दिशा ने आगे कहा इससे पहले मैं गुजराती थिएटर करती थी। मुझे कई सारे फ्रॉड मिले। कई बार मुझे काम के लिए पैसा नहीं मिलता था और कई बार पैसा था तो काम बकवास था। हालांकि मैंने इन सारे अनुभव से काफी कुछ सीखा।