मुंबई। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर तीन सप्ताह के निम्न स्तर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ। बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में हवाई हमले की मंजूरी से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण बिकवाली दबाव से यह गिरावट दर्ज की गयी है। डालर के मुकाबले रुपये के पांच महीने के निम्न स्तर 61.74 (कारोबार के दौरान) पर जाने तथा विदेशों में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर होकर 25,406.87 अंक पर खुला और एक समय 25,232.82 अंक तक चला गया। अंत में यह 259.87 अंक या 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 319 अंक गिरा है। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 1.06 प्रतिशत कमजोर होकर 7,600 के नीचे 7,568.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से विदेशी पूंजी के बहिर्प्रवाह से बाजार धारणा पर असर पड़ा। कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच रुपया पांच महीने के निम्न स्तर पर चला गया। इन सबका भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 नुकसान में जबकि छह लाभ रहे। रीयल्टी, धातु, बिजली, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक उपक्रमों, बुनियादी ढांचा, उपभोक्ता टिकाउ, बैंकिंग, वाहन तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.68 प्रतिशत गिर कर 2,420.50 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। बैंक का शुद्ध लाभ जून, 2014 को समाप्त तिमाही में मामूली रूप से 3.3 प्रतिशत बढ़ा जिसका असर उसके शेयर पर पड़ा।